google-site-verification=zg3Xci58-908fztFVfw5ltDDK7t7Q250EoMrB9rswdA भारत की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्य !

About Me

My photo
GAURAV.9898
Hello India ! This is Gaurav mahawar. I am from Rajasthan,kota. Here I post my blogs about Indian politics, western views about india. I have another blog too.... Where I discuss about health tricks n tips All n all in hindi.
View my complete profile

भारत की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्य !

 इस समय भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। आईएमएफ के अनुसार इस समय भारत की जीडीपी करीब 3.5 ट्रिलियन डॉलर्स की है , पीपीपी के अनुसार भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।



भारत की जीडीपी पीपीपी के अनुसार बात करें तो भारत की जीडीपी करीब 11 ट्रिलियन डॉलर्स की है। तो यह है भारत की अर्थव्यवस्था हाल , लेकिन भारत के वह 5 प्रमुख राज्य कौन से हैं जो इस अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देते हैं ?

इस सूची में पांचवा स्थान कर्नाटक का है , कर्नाटक की अर्थव्यवस्था साल 2022 तक करीब 234 बिलियन डॉलर्स की है। पिछले 5 सालों में कर्नाटक की विकास दर करीब 8.4 प्रतिशत रही है , गरीबी 16% है , बेरोजगारी 2.7 प्रतिशत है , कर्नाटक का ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स 0.683 है। 2019 से 2021 तक कर्नाटक में करीब 12 बिलीयन डॉलर्स का विदेशी निवेश आया है। 



साल 2021–22 में कर्नाटक ने 22 बिलियन डॉलर्स का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट किया था और करीब 39 बिलियन डॉलर्स का आईटी एक्सपोर्ट किया था। सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट में कर्नाटक भारत में नंबर एक पर है। कर्नाटक को भारत का आईटी हब भी कहा जाता है।

कर्नाटक की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान मी सर्विस सेक्टर का है जो की 66% है , फिर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 19 % , और फिर एग्रीकल्चर सेक्टर 15% है। 

इन सबके अलावा कर्नाटक के पास बेंगलुरु है जिसे कि भारत की सिलीकान वैली कहा जाता है। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनी में हमें देखने को मिलती है । इन सबके अलावा भारत में बेंगलुरु के अंदर सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आता है।

बेंगलुरु में भारत की 60% बायोटेक्निकल कंपनियां मौजूद है। बेंगलुरु में हमें दिग्गज ट्रैक कंपनियां जैसे कि टीसीएस , महिंद्रा एंड महिंद्रा , इंफोसिस , गूगल , ऐमेज़ॉन , आईबीएम आदि के ब्रांच देखने को मिलेंगे। 



चौथे स्थान पर आता है गुजरात। गुजरात की अर्थव्यवस्था साल 2022 में 259 मिलीयन डॉलर्स की है। पिछले 5 सालों में गुजरात की विकास दर 7.8% रही है , गरीबी करीब 12% है और ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स 0.672 है , बेरोजगारी सिर्फ 2.1% है। 

गुजरात की अर्थव्यवस्था में एग्रीकल्चर का 19% योगदान है , 45% इंडस्ट्री व 36% सर्विस सेक्टर का है। गुजरात भारत के प्रमुख इंडस्ट्रियल डिवेलप राज्यों में से एक है , भारत का 25% एक्सपोर्ट सिर्फ गुजरात करता है । दुनिया का 72% प्रोसेस डायमंड गुजरात करता है और भारत का 80% डायमंड एक्सपोर्ट अकेले गुजरात करता है। 

इन सबके अलावा भारत का 28 से 30% फार्मा एक्सपोर्ट गुजरात करता है। पिछले साल गुजरात में करीब 22 बिलीयन डॉलर्स का विदेशी निवेश आया था जो कि भारत के कुल विदेशी निवेश का 30% है।

गुजरात में फाइनेंशयल ईयर 2022 में 66 बिलीयन डॉलर्स का एक्सपोर्ट किया था। 



भारत की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था तमिलनाडु की है। तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था साल 2022 तक 290 बिलीयन डॉलर्स की है। पिछले 5 सालों में तमिलनाडु की विकास दर 11.2% रही है। तमिलनाडु में गरीबी 4.3% और ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स  0.709 है , और बेरोजगारी दर सिर्फ 3.2 प्रतिशत है। 

(भारत के पांच सबसे कर्जदार राज्य

इन सबके अलावा तमिलनाडु ने गत वर्ष 2021 में करीब 54 बिलीयन डॉलर्स का एक्सपोर्ट किया था। शायद इसी वजह से तमिलनाडु को भारत की फैक्ट्री भी कहा जाता है। भारत की 17% फैक्ट्रियां तमिलनाडु में मौजूद है। तमिलनाडु भारत का दूसरा सबसे बड़ा दौलतमंद राज्य है।

तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में उसकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का करीब 33% का योगदान देता है। इसी राज्य में आपको सिस्को, एप्पल, डेल, सैमसंग फॉक्सकॉन आदि के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देखने को मिलेंगे। 



भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश की है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था साल 2022 तक 294 बिलीयन डॉलर्स की है। पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की विकास दर करीब 11.3% की रही है।

नीति आयोग के अनुसार साल 2017 में उत्तर प्रदेश में गरीबी 38% थी जोकि साल 2021 में 26% पर आ गई है। उत्तर प्रदेश में गरीबी बहुत तेजी से कम हो रही है। बात करें बेरोजगारी दर की तो उत्तर प्रदेश में फिलहाल बेरोजगारी सिर्फ 2.9% है।

पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों के लिए प्रमुख राज्यों में से एक बन कर उभरा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में तो प्रदेश का स्थान दूसरा है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हैं और उत्तर प्रदेश खेती में पूरे देश में पहले स्थान पर है।



देश के सभी राज्यों में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था महाराष्ट्र की है। इस समय महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था करीब 430 बिलियन डॉलर्स की है। पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र की विकास दर 8.4% की रही है , महाराष्ट्र में गरीबी 3.1% है।

महाराष्ट्र में गत वर्ष 2021 में 58 बिलीयन डॉलर्स का एक्सपोर्ट किया था। महाराष्ट्र के भाषण मुंबई और पुणे जैसी सिटी है। मुंबई को भारत की फाइनेंशियल कैपिटल भी कहा जाता है। मुंबई में आपको कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के हेड ऑफिस मिल जाएंगे, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मिल जाएगी। 

पुणे को महाराष्ट्र का एजुकेशन हब कहा जाता है। इसके अलावा पुणे में कई बड़ी बड़ी आईटी कंपनियों के ऑफिस है। इन सबके अलावा महाराष्ट्र के पुणे में बहुत अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर है।

तो अगर आप भारत के कई राज्यों के नॉमिनल जीडीपी के हिसाब से देखेंगे तो महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 430 मिलीयन डॉलर्स के साथ सबसे पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जिसकी अर्थव्यवस्था 294 बिलियन डॉलर्स की है। तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जिसकी अर्थव्यवस्था 290 बिलीयन डॉलर्स की है। 

चौथे स्थान पर गुजरात है जिसकी अर्थव्यवस्था 259 बिलियन डॉलर्स की है और पांचवे पर कर्नाटक है जिसकी अर्थव्यवस्था 233 बिलियन डॉलर्स है।

मैंने यहां पर साल 2021 का डाटा बताया है जो कि आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अब बात करते हैं पर कैपिटा इनकम की , तो इसमें गोवा सबसे ऊपर है दूसरे स्थान पर सिक्किम है और तीसरे पर दिल्ली है। यहां दिया गया डाटा पर आप विश्वास कर सकते है क्योंकि ये डाटा कॉविड के दौरान का है , और अभी भारत की अर्थव्यवस्था के साथ इन सभी राज्यों की अर्थव्यवस्था भी बड़ी ही होगी।

(रुपए के घटने और बढ़ने के फायदे और नुकसान। )

Post a Comment

0 Comments