google-site-verification=zg3Xci58-908fztFVfw5ltDDK7t7Q250EoMrB9rswdA क्या पाकिस्तान आने वाले 25 वर्षों तक अस्तित्व में रहेगा??

About Me

My photo
GAURAV.9898
Hello India ! This is Gaurav mahawar. I am from Rajasthan,kota. Here I post my blogs about Indian politics, western views about india. I have another blog too.... Where I discuss about health tricks n tips All n all in hindi.
View my complete profile

क्या पाकिस्तान आने वाले 25 वर्षों तक अस्तित्व में रहेगा??

              
                   ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


कुछ ही समय पहले मैंने इस विषय पर एक ब्लॉग लिखा था , जिसमें यह बताया गया था कि कैसे पाकिस्तान कुछ ही समय में दिवालिया होने की कगार पर खड़ा होगा। आज हम उसी विषय पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बात करते है कि इमरान खान कि सरकार के जाने के बाद आज पाकिस्तान की स्थिति क्या है?

( पुराना ब्लॉग – पाकिस्तान की बनती बिगड़ती अर्थव्यवस्था ! )

                
                 ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


वर्तमान समय में पाकिस्तान एक अत्यधिक गंभीर इकोनामिक क्राइसिस से गुजर रहा है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है , उसका रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता जा रहा है , महंगाई बढ़ती जा रही है , बिजली दरें बढ़ रही है , और इन्हीं के साथ पाकिस्तान का कर्ज भी कई गुना बढ़ गया है। 

आज के समय पाकिस्तान का कुल कर्ज 250 बिलीयन डॉलर्स पार कर गया है वही श्रीलंका जो कि अभी एक आर्थिक संकट से गुजर रहा है उसका कुल कर्ज 50 बिलीयन डॉलर्स था। और इसी कर्ज में श्रीलंका को बर्बाद कर दिया तो सोचिए पाकिस्तान जिस का कर्ज़ श्रीलंका से करीब करीब 5 गुना ज्यादा है उसका क्या हाल होगा? 


                ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

इन्हीं हालातों को देखते हुए अब पाकिस्तान के कई मंत्री यह दावा कर रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों से पाकिस्तान का हाल श्रीलंका या फिर से भी बदतर होने वाला है। वैसे अगर पाकिस्तान की ज्योति अर्थव्यवस्था का श्रेय वर्तमान प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी जाता है। 

पाकिस्तान की हालत फिलहाल ऐसी हो गई है कोई भी उसे कर्ज नहीं दे रहा है , आईएमएफ लोन नहीं दे रहा है , पाकिस्तान के आर्मी चीफ को कर्ज मांगने पड रहे हैं तो इस बात से यह साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान में फिलहाल सब कुछ ठीक तो नहीं चल रहा।

इन सबके अलावा आने वाले कुछ समय में पाकिस्तान की मुद्रा करें $1 के बराबर 275 पाकिस्तानी रुपए तक हो सकती है , महंगाई 30% के ऊपर जा सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि पाकिस्तान इस साल डिफॉल्ट ना हो लेकिन अगले साल उसके डिफॉल्ट होने का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा। 


                    ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

इस साल पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचने के लिए करीब 28 से 30 बिलियन डॉलर चाहिए जो कि पाकिस्तान कैसे भी जुगाड़ सकता है लेकिन वही अगले साल पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचने के लिए 65 से 70 बिलीयन डॉलर्स चाहिए होंगे जोकि आज की परिस्थिति के अनुसार इतना आसान नहीं लगता। 

इन सबके अलावा भी पाकिस्तान को करीब 40 से 50 बिलीयन डॉलर्स अपने कर्ज चुकाने के लिए , उनकी किस्तों के लिए , अपने बजट के लिए चाहिए होंगे जोकि पाकिस्तान के लिए लगभग नामुमकिन है। इसके अलग अगर पाकिस्तान में इसी साल कोई राजनीतिक संकट खड़ा होता है तो पाकिस्तान इस साल भी डिफॉल्ट हो सकता है।


                     (  संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)                 

तो सबसे पहले बात करते हैं कि अगर पाकिस्तान डिफॉल्ट होता है तो उसका असर उस पर क्या पड़ेगा ?

तो अगर पाकिस्तान डिफॉल्ट होता है तो कई फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन उससे पैसे मांगने आ जायेंगे , और फिर यहां पर पाकिस्तान के पास पैसा नहीं होगा उस स्थिति में पाकिस्तान पर लगेगा व्यापार प्रतिबंध। जब पाकिस्तान अपना कर्ज नही चुका पाएगा तब वही देश और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट जिन्होंने पाकिस्तान को कर्ज दिया है , उसपर ट्रेड बैरियर (व्यापारिक प्रतिबंध) लगाने को कहेंगे।

                 ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

       

व्यापारिक प्रतिबंध का अर्थ यह है की दूसरे देश अन्य देशों से कहेंगे कि पाकिस्तान से व्यापार बंद करें। ऐसे ही आईएमएफ जाकर अमेरिका से कहेगा की पाकिस्तान पर ट्रेड बैरियर लगाए। फिर जब अमेरिका पाकिस्तान पर ट्रेड बैरियर लगा देता है तो उससे पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान होगा। 



उसकी कई कंपनिया बैठ जाएगी , ऐसा इसलिए क्योंकि यूएस और पाकिस्तान के बीच व्यापार में पाकिस्तान को फायदा होता है क्योंकि पाकिस्तान अमेरिका में निर्यात ज्यादा करता है जिससे उसका ट्रेड अमेरिका के साथ सरप्लस में रहता है। 



ऐसा ही कुछ पैरिस क्लब नामक एक इंस्टिट्यूट भी कर सकता है पाकिस्तान ने पैरिस क्लब से भी कुछ कर्ज लिया है तो अगर अमेरिका इसी तरह का प्रतिबंध पाकिस्तान पर लगाता है तो पेरिस क्लब भी कुछ ऐसा ही करेगा और यूरोपियन देशों से कहेगा कि पाकिस्तान से व्यापार बंद करें क्योंकि पाकिस्तान डिफॉल्ट कर चुका है।

यह सारी चीजों के होने के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बैठ जाएगी जैसे कि ईरान की अर्थव्यवस्था के साथ हुआ लेकिन पाकिस्तान का हाल ईरान से भी ज्यादा बदतर हो सकता है क्योंकि ईरान के पास उसका तेल है जो कि वह ब्लैक मार्केट में बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था कुछ हद तक बचा रहा है। पाकिस्तान के पास वो विकल्प भी नही है।

पाकिस्तान के डिफॉल्ट होते ही सबसे पहले उसका शेयर मार्केट पूरी तरह गिर जाएगा। डिफॉल्ट होने के बाद करीब 70 से 80% शेयर मार्केट नीचे आ जाएगा कई विदेशी निवेशक पाकिस्तान के शेयर मार्केट से अपना पैसा निकालेंगे पाकिस्तान  के ही कई बिजनेसमैन अपना अपना पैसा शेयर मार्केट से निकालेंगे। ठीक इसी तरह  पाकिस्तान के बैंको का हाल होगा , जैसे ही पाकिस्तान में वित्तीय संकट बढ़ेगा तो वहां का काम आदमी सबसे पहले अपनी बचत को बैंकों से निकालेगा जिस वजह से बैंकों के बंद होने के संकट गहरा जाएंगे। 

जैसा हाल आज पाकिस्तान का है ठीक वैसा ही हाल भारत का भी सन 1991 में हुआ था लेकिन तब के हमारे वित्तीय मंत्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी की वित्तीय सूझबूझ से उन्होंने भारत को इस संकट से उबार लिया था परंतु पाकिस्तान में ऐसा कोई व्यक्ति सरकार में मौजूद नहीं है।



इन सब के बाद पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ने लगेगी क्योंकि सरकार के पास अपने कर्मचारियों की वेतन को देने के लिए पर्याप्त पैसा ही नहीं होगा। ऐसा ही कुछ हमें हाल ही में देखने को मिला भी , जब पाकिस्तान ने कई देशों में अपनी एंबेसीयो में मौजूद कर्मचारियों की तनख्वाह को भी बीच में रोक लिया था।

इन सब के बीच पाकिस्तान में कई बड़ी बड़ी कंपनिया बंद होने लगेगी जिससे इस बेरोजगारी के आंकड़े में और भी तेजी आएगी ।

फिर इसी के साथ साथ पाकिस्तान में महंगाई भी बढ़ने लगेगी। फिलहाल पाकिस्तान में महंगाई करीब 25 प्रतिशत है , आने वाले कुछ समय में यही महंगाई दर बढ़कर 50 प्रतिशत तक होगी। आने वाले समय में पाकिस्तान का हाल भी श्रीलंका जैसा होगा , क्योंकि पाकिस्तान आज गेहूं , चावल , चाय आदि जरूरत के सामान को भी दूसरे देशों से आयात करता है।

इन सबसे अलग महंगाई बढ़ने के साथ-साथ पाकिस्तानी रुपए की भी बहुत पिटाई होगी और वह इतनी कि पाकिस्तानी लोग देखना नहीं चाहेंगे। फिर जब पाकिस्तान के पास और आयात करने का पैसा नहीं बचेगा तब वह अपने ऐसेट बेचेगा जैसे कि एयरपोर्ट , रेलवे लाइंस इत्यादि। 

इन सब को बेचने के बाद आखिर में पाकिस्तान अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम भी बेचेगा , क्योंकि ब्लैक मार्केट में न्यूक्लियर प्रोग्राम की बहुत ज्यादा डिमांड है। ऐसा ही प्रोग्राम पाकिस्तान अपने एक पड़ोसी मुल्क इरान को भी दे सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ईरान बदले में पाकिस्तान को क्या देगा तो उसका जवाब है ईरान पाकिस्तान को बदले में क्रूड ऑयल देगा।

जैसे ही पाकिस्तान ऐसी हरकत करेगा दुनिया भर के देशों से पाकिस्तान पूरी तरह से कट जाएगा और इस हालत में चीन भी उसकी कोई सहायता नहीं कर पाएगा। जैसे-जैसे चीजें पाकिस्तान में बिगड़ती जाएगी उसी के साथ साथ पाकिस्तान में कई जमाते विद्रोह करना भी शुरू करेगी। अभी हाल ही में हम लोगों ने टीटीपी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे कट्टर संगठनों का पाकिस्तान में कई हमले करते देखा है।



                   ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

वर्तमान समय में पाकिस्तान में कट्टरपंथी अपने चरम पर है अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले समय में हमें पाकिस्तान में एक ग्रह युद्ध में देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि बलूचिस्तान जो कि कई दशकों से अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहा है वह भी इस बार पाकिस्तान के चंगुल से खुद को आजाद करा सके। 

इन्हीं के साथ साथ इस बार पाकिस्तान में मिलिट्री रूल लगने के भी संकेत मिल रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में कई समय से राजनीतिक उठापटक चल रही है एक तरफ शाहबाज शरीफ भी पाकिस्तान को संभाल नहीं पा रहे हैं दूसरी और इमरान खान भी पाकिस्तान को आग लगाने पर तुले हैं। 

अब जिन राजनीतिक विशेषज्ञों को लगता है कि चीन इस बार भी पाकिस्तान को बचा लेगा तो उनकी जानकारी के लिए चीन इस समय खुद भी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। चीन की ही एवरग्रेंड कंपनी करीब 350 बिलियन डॉलर्स का नुकसान झेल रही है। चीन को अपने ही लोगो के लिए बैंको के सामने टैंको को तैनात करना पड़ रहा है। 


              ( संपूर्ण रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

तो आने वाले 25 सालो इस बार के प्रबल संकेत मिल रहे है कि आने वाले समय में पाकिस्तान कई हिस्सों में टूटेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान का आर्थिक संकट श्रीलंका से कई गुना बड़ा है। श्रीलंका की आबादी जहां सिर्फ 2.5 करोड़ है तो वही पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है। और ये जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में आने वाले कुछ समय में 15 करोड़ लोग और जुड़ेंगे। 

और इसी बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण पाकिस्तान में गरीबी , बेरोजगारी , भुखमरी आदि से रिकवरी मुश्किल हो जाएंगी। तो आने वाले कुछ सालो में हो सकता है पाकिस्तान में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। 

                                       ★ जय हिंद ★



Post a Comment

0 Comments