उत्तर प्रदेश आबादी के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है , और 22 से 23 करोड़ लोगो का घर भी है। उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां जो कुछ भी हो इसकी चर्चा पूरे भारत में होती है, और आने वाले कुछ महीनो में आने वाले चुनावों के कारण ये एक बार फिर सुर्खियों में रहने वाला है।
तो आज हम इस बात को समझने की कोशिश करते है कि योगी सरकार या अखिलेश सरकार किसके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश ज्यादा विकासशील हुआ है। ये सब हम क्राइम रेट , इकोनॉमी , बेरोजगारी , दंगे, इन्फ्रास्ट्रक्चर , स्वास्थ आदि मापदंडों से होगा।
★ तो सबसे पहले बात करते है क्राइम यानी आपराधिक गतिविधियों की , क्योंकि हमेशा से यूपी में इनका रेट ज्यादा ही रहा है।
तो जहां अखिलेश सरकार के समय 2014 में रेप के मामले 3468 थे वही ये 2017 आते आते 4246 तक पहुंच गए थे जो 2017 में योगी सरकार के आने के बाद इनमें 2020 में 2469 तक गिरावट आई है जो एक सकारात्मक तथा अच्छे आंकड़े है।
हत्याओं की बात की जाए तो जो हत्याओं का आंकड़ा को 2014 में 5150 तक था ये आंकड़ा 2020 में 3779 तक पहुंच गया, ये भी हमे योगी सरकार के कार्यकाल में देखने हो मिला ।
अब अगर बात की जाए लूटपाट तथा चोरी की वारदातो की तो जहां इनका आंकड़ा 2014 में 48000 से ज्यादा था वही 2020 आते आते ये घटकर 33000 तक पहुंच गया।
तो देखा जाए तो यहां पर योगी सरकार ने अच्छा काम किया है। हालांकि सुधार की जरूरत तो हर जगह होती है , तो अगर कहा जाए की यहां और भी सुधार हो सकता है तो गलत नही होगा।
इन सबके अलावा जब ये योगी सरकार आई है तब से डकैती के मामलों में 67 प्रतिशत की गिरावट आई है, लूटपाट के मामलों में 66 प्रतिशत तथा अपहरण में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है।
यूपी में 2017 से योगी सरकार ने 1800 करोड़ से ज्यादा की यूपी में अपराधियों की अवैध कब्जों को ध्वस्त किया है।
★ अब बात करते है यूपी की अर्थव्यवस्था के बारे में तो जहां 2012 में इसकी अर्थव्यवस्था 130 बिलियन डॉलर थी जो अखिलेश सरकार के कार्यकाल में 150 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी , तथा इसकी रैंक 7 थी। लेकिन योगी सरकार के आने के आने के बाद जहां कोविड जैसी महामारी के बावजूद उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 4 सालो में में ही 240 बिलियन डॉलर की हो गई। ये अपने आप में एक बहुत ही ज्यादा अच्छी ग्रोथ है।
बता दें कि ये ग्रोथ आपको मार्च 2021 तक 260 बिलियन डॉलर तक पहुंचती हुई दिखेगी क्योंकि अब उत्तर प्रदेश सभी राज्यों की जीएसपी के मामले में अब दूसरे स्थान पर आ गया है , 5 सालों में 5 स्थानों की उछाल देखने को मिली है , जो अभूतपूर्व है।
पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश की जीडीपी में पांच स्थानों का सुधार आया है। उत्तर प्रदेश से आगे सिर्फ महाराष्ट्र है जिसकी जीडीपी 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। नीति आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश में गरीबी जहां 2017 में 37.79 % थी वही 2021 में कोरोना के बावजूद गरीबी गिरकर 26.4 % हो गई।
★ तो अब बात करते है निवेश की , किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि वहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। तो अगर इसमें योगी के कार्यकाल की बात की जाए तो योगी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में 3500 से अधिक इंडस्ट्रियलिस्ट द्वारा 3 लाख करोड़ रुपए निवेश किए गए है।
NIRF द्वारा श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में यूपी के 8 इंस्टीट्यूट आए है।
जहां 1947 से लेकर 2014 तक यूपी के सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे वहीं योगी जी के कार्यकाल में सिर्फ 4 सालों में 32 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए है। इसके अलावा आने वाले पांच सालो में योगी सरकार सभी 75 जिलों में एक एक मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार कर रही है। 2019 में यूपी में AIIMS ( ऐम्स) की स्थापना की गई है।
पिछले चार सालो में योगी सरकार ने 5 हजार से ज्यादा हेल्थ सेंटर बनाए है। इनके अलावा कॉविड के दौर में यूपी इकलौता ऐसा प्रदेश था जिसने बहुत अच्छे से इसे संभाला है। इसके लिए योगी जी की तारीफ़ WHO सहित दुनियाभर में की गई है।
जहां कोविड के समय केरेला और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में केस कम नही हो रहे थे वही यूपी में इस पर काबू कर लिया गया। और इसके अलावा यूपी ने योगी सरकार के राज में अपने यहां सबसे ज्यादा 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन भी लगा चुका है।
★ इन सब के बाद अब बात करते है यूपी की इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर। तो जहां 1947 से लेकर 2016 तक यूपी में सिर्फ दो एक्सप्रेस वे थे , आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे थे। लेकिन योगी जी के आने के बाद आज यूपी में छह एक्सप्रेस वे है। इनमे से दो एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो चुका है , और बाकी चार पर काम चल रहा है।
इसके अलावा जिस रफ्तार से कानपुर में योगी सरकार ने मेट्रो को शुरू करवाया है उतना तेजी से आजतक भारत में कभी मेट्रो का काम पूरा नहीं हुआ है । यूपी में कई और मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है , और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में बुलेट ट्रेन के लिए भी बात चल रही है।
योगी सरकार के राज में यूपी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर की रैंक में भी सुधार किया है। पहले जहां उत्तर प्रदेश की रैंक इसमें 13 वी थी वही आज उत्तर प्रदेश इसमें 6 वी रैंक पर पहुंच गया है।
इसी के अंतर्गत यूपी में 11 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे है जिनमे से 2 तो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और बाकी के कमर्शियल एयरलाइंस है। इसके अलावा सालो से अटकी सरयू कैनाल का भी काम योगी सरकार ने ही किया है।
इस कनाल का काम योगी जी द्वारा ही किया जा रहा है। 44 वर्षो से बनी ये परियोजना ने 12 प्रधानमंत्री तथा 15 मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल देखा लेकिन अब जाकर इस परियोजना ने गति पकड़ी है। तो अगर आप भी हैरान है कि चुनावी नतीजे ऐसे क्यों आए है तो ये आपके सामने सम्पूर्ण जानकारी हम उपलब्ध करा रहे है।
इसी योजना के अंतर्गत यूपी में 5 नदियों को जोड़ा गया है , तथा इस परियोजना से लगभग 5 लाख किसानों का फायदा होगा। ये इस परियोजना को काफी महत्वपूर्ण बना देते है।
★ इन सब के अलावा यूपी सरकार कई बड़ी कंपनियों से बात कर रही है ताकि यूपी में ज्यादा से ज्यादा विदेश से निवेश आ सके।
ये कोशिशें परिणाम भी दे रही है। अभी हाल ही में सैमसंग जो अपने आप में दुनिया की एक बहुत बड़ी कंपनी है , उसने सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट यूपी के नोएडा में स्थापित किया है। इन सबसे यहां कई रोजगार पैदा हुए है।
★ डिफेंस मैन्युफैक्चर की बात करे तो अभी रूस तथा भारत ने मिलकर 5 हजार करोड़ को डील को साइन किया है जिसके तहत यूपी के अमेठी में ak -203 राइफल जो करीब 7 से 8 लाख तक की संख्या में यह बनाई जाएगी।
★ इन सब के अलावा यूपी या कहे पूरे भारत में चुनाव के दौरान जो राम मंदिर का मुद्दा दशकों से चल रहा था वो मुद्दा अब जाकर सुलझ गया है तथा इसी के साथ अयोध्या में योगी सरकार के राज में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।
बता दें कि बाबरी मस्जिद के की जगह जहां राम मंदिर बनाया जा रहा है तो वही कोर्ट द्वारा मस्जिद के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में जमीन का आवंटन किया है जिसका निर्माण भी जोरों शोरों पर है।
आने वाले कुछ समय में एक बहुत भव्य मंदिर तथा मस्जिद अयोध्या में कई लोगो के आकर्षण का कारण बनेंगे जिससे अयोध्या का टूरिज्म में भी इजाफा होगा।
इन सब के अलावा काशी विश्व नाथ कोरिडोर भी लगभग पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री जी ने अभी हाल ही में किया है।
★ वही बात की जाए घरों की तो साल 2017 से 2021 तक यूपी में 42 लाख घर प्रधानमन्त्री जन आवास योजना के तहत बनाए गए है , वही उज्जवला योजना के तहत 1.67 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन दिए है
इन सब के अलावा 86 लाख किसानों का 36000 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया है।
योगी जी का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर को अर्थव्यवस्था बनाना चाहते है । इसी के साथ वह कहते है कि यूपी को भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।
तो देखा जाए तो यह सभी डाटा जो को सार्वजनिक तरह से इंटरनेट पर उपलब्ध है , जिसके अनुसार यूपी में कई दशकों के बाद इतना बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कई जगह में सुधार हुए है , कई क्षेत्रों में और सुधार की आवश्कता है।
आपको अगर ऐसा लगता है कि इस ब्लॉग में मुझसे कुछ छूट गया है तो कृपया कॉमेंट कर्जे अवश्य बताएं।
( इस ब्लॉग पर प्रस्तुत समस्त जानकारी स्वतंत्र साइट पर उपलब्ध है। )
जय हिंद ।।
0 Comments