एक अमेरिकन industrialist , और फोर्ड मोटर कंपनी के founder
हेनरी फोर्ड का एक बहुत ही फेमस quote है इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ---
U.S doesn't have good roads because it's rich,
But rich because it has good roads..!!!
मतलब अमेरिका में अच्छी roads इसलिए नही है,क्योंकि वह एक अमीर देश है बल्कि अमेरिका अमीर ही अपनी अच्छी roads की वजह से हुआ है।
आजादी के बाद अमेरिका ने सबसे ज्यादा अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट किया , roads बनाई , Highway बनाए ,इसी वजह से अमेरिका एक अमीर देश बना है ।
अगर आप अभी भी नहीं समझे तो देखिए - जब कोई देश अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करना चाहता है , तो वह अपने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट करता है। इंफ्रास्ट्रक्चर मतलब - roads, highways , rali networks,ports , और airport बनाना। इसमें इन्वेस्ट करने से देश को सिर्फ roads or highways ही नहीं मिलती , बल्कि देश की अर्थवयवस्था भी खूब बढ़ती है।
जैसे - अगर किसी देश में roads अच्छी होती है , तो वहां ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी अच्छी होती है, जिसमे आने जाने का टाइम कम लगता है । मतलब आप अपना सामान कहीं भी ले जा सकते है और इसमें टाइम बहुत कम लगता है, टोल टैक्स कम लगता है , जिससे टाइम ओर पैसा दोनों बचते है ।
इसी के साथ साथ कई दूसरी कंपनिया अपना मॉफैक्चरिंग प्लांट ऐसी जगह पर लगाती है जिससे रोजगार बढ़ते है । और इस जगह के साथ साथ देश की भी तरक्की होती है।
वर्तमान समय में जितने भी विकसित देश है वे सभी अपने बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर ही अपना देश इतने आगे ले जा पाए है। बात चाहे यूरोपियन देशों की कीजए या फिर अमेरिका और चीन की । इन सभी जगह आपको बेहतर रोड हाईवे तथा इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा।
बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ही एक विकसित देश की प्रथम नीव होती है। इसी के दम पर देश फलते फूलते है। तथा अपनी अर्थव्यस्था को मजबूती प्रदान कर पाते है।बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे अर्थव्यवथा में तथा देश के विकास में अपना योगदान देते है इसे आप इस उदाहरण से समझ सकते है। —
जैसे - बीजिंग से शंघाई (1214 km) आप सिर्फ 11-12 घंटे में पहुंच सकते हो जबकि दिल्ली से मुंबई (1419 km) पहुंचने में आपको 24-26 घंटे लगते है । सोचिए सिर्फ 200km के अंतर को पूरा करने में आपको दोगुना से भी ज्यादा समय लग जाता है।
इसी के साथ किसी भी कंपनी के लिए समय कितना अधिक महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि कुछ ही मिनट के अंतराल में ये बड़ी बड़ी कंपनिया कई करोड़ रुपए कमाती है। इसके लिए कंपनियों को कम समय में अपना सामान सही जगह पहुंचाना होता है।
इसलिए ज्यादातर कंपनियां भारत में नहीं बल्कि चाइना में इन्वेस्ट करती है। किसी भी इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करने से कई जॉब्स मिलती है। जैसे - भारत माला प्रोजेक्ट में 22 लाख नौकरियां पैदा होगी । ये नौकरियां सिर्फ मजदूरों को ही नहीं बल्कि इंजीनियर्स, ऑपरेटर्स, मालवाहक वाहन चालक आदि लोगो को भी मिलेगी।
अभी हाल ही में चीन में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के चलते जैसे ही चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को चीन लागू किया तो कही विदेशी कम्पनियों को इस बात का इल्म हुआ कि अगर कभी भविष्य में चीन में कोई त्रासदी आती है तो दुनिया की फैक्टरी कहे जाने वाले चीन से चीज़ों का निर्माण रुक भी सकता है।
ये सोचना भी दुनिया के लिए एक बुरे सपने जैसा होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज कई विदेशी कंपनियों ने चाइना प्लस वन पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत विदेशी कंपनिया अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चीन के अलावा एक और देश में स्थापित करेंगे।
इसी पॉलिसी के अंतर्गत कई कंपनियों ने भारत का रुख भी किया लेकिन उसी के साथ साथ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नही होने की वजह से कई कंपनियों ने ताइवान , इंडोनेशिया जैसे देशों का रुख कर लिया।
यह चिंता जनक बात है। इसी वजह से हमें आज अपने रोड हाईवे इत्यादि विकासशील चीज़ों में खर्च करने की आवश्यकता है। हाल ही में नितिन गडकरी जी जो की भारत के हाईवे मंत्रालय को संभालते है , उन्हीं ने बताया कि जब देश में किसी इंफ्रास्ट्रक्चर और 1 रुपया खर्च होता है तो देश की अर्थव्यवस्था में 2.5 रुपया आता है।
यह बात सही भी है , क्योंकि आप लोगो ने देखा होगा जब भी किसी को नौकरी की तलाश होती है तो वह व्यक्ति शहर का हो रुख करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होने के कारण कई तरह को कंपनिया अथवा फैक्ट्रियां शहरों में ही होती है।
तो आज देखते है आज तक देश में कितना विकास हुआ है,
यहां दिए हुए एक डाटा में देखते है , किसने सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट किया - Congress या BJP...
Manmohan singh vs Narendra Modi |
- Congress - national highways :2004-2014 27,282km BJP -2014-2018: 30,037km
- Congress- Highways in northeast : 0.6km/day BJP- 1.5km/day
- Congress -Roads( 7years) : 33,038km. BJP - (4.5 years) : 33,361km
- Congress- per day road : 11.7 km. BJP - per day road : 27km
- Congress - RAILWAY : Spent - 2.3 lakh crore , electrification-2000km/5yr , Metro rail track - 258km/10 yr. BJP - spent - 3.82 lakh crore, electrification - 11,947km/5 yr metro rail track - 326 km/5 yr.
बात चाहे अटल टनल की हो या यमुना एक्सप्रेस हाईवे आज पहले की अपेक्षा कही गुना तेजी से काम हो रहा है। इसके उदाहरण आपको आने वाले कुछ समय में और भी देखने को मिलेंगे।
जय हिंद !!
4 Comments
If any data correction plz comment 🙏😇
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeletePlease attach authentic links to prove your word
ReplyDeleteJust writing without any proof is not worthy reading
I had mentioned earlier in this blog that the entire data is available on govt. Officials website for Roads and highways in india.
DeletePlz read the blog carefully. sorry for inconvenience.
Thank you.